टीवी इंडस्ट्री का रियलिटी शो कॉफी विद करण सिलेब्रिटीज गेस्ट और करण जौहर के बीच होने वाली मजेदार कन्वर्सेशन को लेकर सुर्खियों में बना ही रहता है। हर हफ्ते करण जौहर के काउच पर बॉलीवुड के कई बड़े सिलेब्रिटीज को बैठे हुए देखा जा सकता है। हाल ही में कॉफी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में फोन भूत की टीम को देखा गया जिसके चलते कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर ने एक साथ कॉफी विद करण में शिरकत की।
करण जौहर ने हमेशा की तरह तीनों सेलिब्रिटीज से उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर कई बड़े सवाल किए। यह तो सभी जानते हैं कि कैटरीना कैफ की विकी कौशल शादी हो चुकी है जिसके चलते वह करण जौहर के रिलेशनशिप वाले सवाल से बच गई लेकिन ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी से करण जौहर लगातार उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर सवाल करते हुए नजर आए।
नव्या नवेली
जहां एपिसोड के दौरान इशान खट्टर ने अनन्या पांडे के साथ अपने रिश्ते को लेकर कंफर्म किया कि वह अनन्या पांडे को डेट कर रहे थे लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो चुका है तो वही सिद्धांत चतुर्वेदी अपने आपको बार-बार सिंगल ही बताते रहे। हालांकि इशान खट्टर ने सिद्धांत चतुर्वेदी के कई बार अपने आप को सिंगल बताने के बावजूद भी यह कंफर्म कर दिया कि वह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं। Also Read : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इस एक्टर को कर रही डेट
नव्या नवेली
दरअसल जब करण जौहर ने सिद्धांत चतुर्वेदी से पूछा कि वह किस को डेट कर रहे हैं तो सिद्धांत ने जवाब दिया कि वह अभी सिंगल है और अपने काम को ही डेट कर रहे हैं। करण जब बार-बार सिद्धांत से सवाल कर रहे थे तो पीछे से इशान खट्टर ने कहा “मैं भी यू शुड आस्क आनंदा क्वेश्चन” यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इशान खट्टर ने इंग्लिश के “अनदर” शब्द को “आनंदा” से बदल दिया और जिससे समझने वाले को यह हिंट मिल गई कि सिद्धांत चतुर्वेदी नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं।