हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अमिताभ बच्चन का नाम बच्चा-बच्चा जानता है। और लोगों में उनको लेकर एक अलग तरह का ही उत्साह रहता है। वहीं उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है। गौरतलब है कि, अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
वह अभी भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव है। अब तक उन्होंने कई फिल्में की है। ऐसे में वह क’रोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। अब सवाल यह उठता है कि, अमिताभ बच्चन अपनी संपत्ति किसको देंगे..? बेटे अभिषेक बच्चन को या किसी और को? तो उन्होंने हाल ही में इसकी घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव रहते हैं। और हमेशा अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इसके अलावा वह अपने परिवार की भी तस्वीरें साझा करते हैं। और हमेशा कुछ न कुछ दिलचस्प वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब इसी बीच उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी संपत्ति का उत्तराधिकारी की घोषणा की है।
अब आपको लग रहा होगा कि, अमिताभ बच्चन की संपत्ति वह अपने बेटे ‘अभिषेक बच्चन’ को ही देंगे। तो जी हां..बिल्कुल सही सोच रहे हैं। क्योंकि, अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को ही अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लाइनें लिखते हुए कहा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे।
जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !- हरियवंश राय बच्चन।’ ‘अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो- बस कह दिया तो कह दिया’ वहीं अभिषेक बच्चन भी इससे काफी खुश हो गए। और उन्होंने भी अपने पिता की इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है। इसके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारे इस पोस्ट पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
तो वहीं फैंस के बीच भी एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन करीब 2950 क’रोड़ की संपत्ति के मालिक है। अमिताभ बच्चन एक ऐसे एक्टर है जिनके पास एक नहीं बल्कि पांच पांच बंगले हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी उनका एक आलीशान घर बना हुआ है। जिसकी कीमत क’रोड़ों में बताई जाती है।
अमिताभ बच्चन ना सिर्फ अपनी फिल्मों से कमाई करते हैं। बल्कि वह विज्ञापन के जरिए भी क’रोड़ों की कमाई करते। एक रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन हर महीने 5 करोड़ की कमाई करते हैं। उनकी सालाना कमाई 60 करोड से भी अधिक है। बता दे, अमिताभ बच्चन जल्द ही ब्रह्मा शास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में दिखाई देंगी।