छोटे पर्दे का सबसे ज्यादा विख्यात शो ‘रामायण’ सबका पसंदीदा शो है। ये शो आज भी उतना ही विख्यात है, जितना तब था जब ये शो रिलीज़ हुआ था। रामानंद सागर के टीवी सीरियल ‘रामायण’ में कई कलाकारों ने काम किया था। इसी शो से कई कलाकारों ने पहचान भी पाई थी। जिनमें से सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिकलिया भी एक थी। बता दें कि फैंस को उनकी एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आई थी। जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग एकदम से बढ़ गई। हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उनका लुक फैंस के होश उड़ा रहा है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस दीपिका चिकलिया की एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसे एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किया है। वायरल तस्वीर को देखकर लगता है कि एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ कहीं जा रही हैं और रोड के किनारे खड़ी होकर फोटोज़ खिंचवा रही हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस टी-शर्ट और लोवर में नज़र आ रही हैं। उनका लुक काफी ज्यादा कंफर्टेबल है और फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। फैंस उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही वे दीपिका की पोस्ट पर जमकर रिएक्शन देते नज़र आ रहे हैं।
गौरतलब है कि दीपिका सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। फैंस उनकी पोस्ट्स पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश करते नज़र आते हैं। रामानंद सागर के शो ‘रामायण’ में सीता माता का किरदार निभाने के बाद एक्ट्रेस की तस्वीरें फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आती हैं। अगर उनके इंस्टाग्राम को खंगाला जाए तो एक्ट्रेस की कई तस्वीरें और वीडियोज़ काफी ज्यादा वायरल हो चुकी हैं। जिनमें वो कभी गाने की बीट को मैच करती नज़र आती हैं तो कभी तस्वीरों के लिए बेहतरीन पोज़ देती नज़र आती हैं।
अगर बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस दीपिका चिकलिया फिल्मों में काफी कम देखने को मिलती हैं। उन्होंने फिलहाल फिल्मों से दूरी बना ली है। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘बाला’ में देखा गया था। जहां उनके साथ एक्टर आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमी पेडनेकर ने स्क्रीन शेयर किया था। इस फिल्म में सबकी एक्टिंग फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आई थी। उनकी ये फिल्म सुपरहिट गई थी।