आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को पिछले काफी समय से बायकॉट की बात कही जा रही थी। इस बात का लोगों पर असर भी काफी देखने को मिला। फिल्म की ओपनिंग भी कुछ खास नहीं रही। थिएटर में लोगों की कम भीड़ देखते हुए 12 अगस्त को कई शो रद्द कर दिए गए। जहां कुछ लोगों ने फिल्म देखी तो इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी।
कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म अच्छी है और सिर्फ आमिर के पुराने बयानों की वजह से इसे बायकॉट किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म को सेकेंड हाफ के बाद देकना मुश्किल है। लोगों के इस रिएक्शन का फिल्म के कलेक्शन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अभी तक सिर्फ आमिर खान ही लोगों से फिल्म देखने की अपील कर रहे थे लेकिन अब करीना भी लोगों से अपील करने लगी हैं।
फ़िल्म फ्लॉप होने के बाद करीना कपूर खान के बदले सुर: फिल्म में आमिर का लव इंटरेस्ट प्ले कर रही करीना कपूर खान ने लोगों से फिल्म के बहिष्कार ना करने की मांग की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो फिल्म को पर्दे पर देखें क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्होंने और आमिर ने तीन साल का वेट किया है। गौरतलब है कि करीना कपूर खान ने काफी समय पहले नेपोटिजम के मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। करीना ने कहा था कि दर्शकों के साथ कोई जबरदस्ती नहीं है। उन्हें अगर फिल्म नहीं देखनी है तो ना देखें।
TOP 5 – *Day 1* Biz – 2022 Releases…
1. #BhoolBhulaiyaa2: ₹ 14.11 cr
2. #BachchhanPaandey: ₹ 13.25 cr [#Holi; shows from post-noon]
3. #LSC: ₹ 12 cr [#RakshaBandhan]
4. #SamratPrithviraj ₹ 10.70 cr
5. #GangubaiKathiawadi: ₹ 10.50 cr#Hindi films. Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/at7eWxYjsH— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2022
करीना की इस बात को याद रखते हुए लोगों ने इस फिल्म को बहिष्कार करने की बात कही थी। वहीं फिल्म के रिलीज के पहले भी करीना इसी एटीट्यूड में थीं। उनका कहना था कि अगर फिल्म नहीं देखनी है तो ना देखें। दरअसल इससे पहले भी आमिर खान की कई फिल्मों को बायकॉय की मांग की गई थीं लेकिन बावजूद इसके उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं अब लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गई है। ऐसे में करीना ने भी लोगों से अपील करना शुरु कर दिया है कि उनकी फिल्म को देखा जाए।
करीना और आमिर के पुराने बयानों का फिल्म पर पड़ा असर: फिल्म विश्लेक तरण आदर्श के अनुसार इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 12 करोड़ रुपये रही है। जो इस साल रिलीज हुई फिल्मों की कमाई के मामले में कम है। वहीं थिएटर में लोगों के ना आने पर देशभर में कई सिनेमाघरों के मालिकों ने इसके 1300 शो रद्द कर दिए। आमिर के पुराने बयान और करीना के एट्टिट्यूड का इस फिल्म पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
अब करीना लोगों से फिल्म को बहिष्कार ना करनी की अपील कर रही हैं। उन्होंने कहा- कृपया इस फिल्म का बहिष्कार ना करें क्योंकि ये वास्तव मे अच्छे सिनेमा का बहिष्कार करने जैसा है। लोगों ने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है। ढाई साल से इस फिल्म पर 250 लोगों ने काम किया है। आगे उन्होंने कहा- हलांकि दर्शकों का एक वर्ग है जो ट्रोलिंग कर रहा है। ये लोग वो है जो सिर्फ सोशल मीडिया पर हैं। इनकी संख्या 1 प्रतिशत से भी कम होगी। मुझे लगता है कि फिल्म को जो प्यार मिल रहा है वो बहुत अलग है।