बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और बड़ा नाम कमाया है। इसी बीच शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं के साथ भी जुड़ा जिनमें से एक अभिनेता अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है।
बता दे अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की पहली मुलाकात फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। और यह असल जिंदगी में भी एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। कहा जाता है कि, अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था।
लेकिन किसी कारणवश इन का रिश्ता टू’ट गया। यह भी कहा जाता है कि, अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी को धो’खा दिया था। जिसके चलते शिल्पा शेट्टी हमेशा के लिए अक्षय कुमार से दूर हो गई। एक इंटरव्यू के दौरान को शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ अपने रिश्ते पर कहा था कि, हमारे ब्रेकअप की वजह ये थी कि अक्षय मुझे धो’खा दे रहे थे।
वो मेरे साथ ही ट्विंकल खन्ना के साथ भी रि’लेशनशिप में थे।” आगे एक्ट्रेस ने बताया था कि, “मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो मेरे अलावा किसी और को भी डेट कर रहे होंगे। मैं इसमें ट्विंकल खन्ना की कोई गलती नहीं मानती हूं। और मुझे उनसे कोई शिकायत भी नहीं है। अगर किसी का पति ही उसे धो’खा दे रहा है।
तो इसमें किसी दूसरी औरत को गलत ठहराना तो ठीक नहीं है। उसने मेरा इ’स्तेमाल किया और किसी और के मिलते ही मुझे छोड़ दिया। अक्षय ने मुझे प्यार में धो’खा दिया। उस दौर को भुलाना मेरे लिए इतना आसान नहीं था लेकिन अब मैं इससे उबर चुकी हूं। मेरे लिए वो काफी मुश्किल भरा वक्त था। लेकिन अब मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं।
वैसे भी काले बादल कभी न कभी छंटते हैं और फिर उजाला जरूर आता है। अब मैं इन सब चीजों से काफी आगे निकल गई हूं। मैं अब उनके साथ कभी काम नहीं करूंगी।” बता दे शिल्पा शेट्टी जल्दी फिल्म निकम्मा में नजर आने वाली है। वही अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं जिनमें रक्षाबंधन मिशन सिंड्रेला रामसेतु पृथ्वीराज जैसी फिल्में शामिल है।
हाल ही में अक्षय कुमार अभिनेत्री सारा अली खान के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आए थे। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अभिनेता धनुष भी दिखाई दिए थे तीनों की तिकड़ी को काफी पसंद किया गया था।