बॉलीवुड के सुपरस्टार लिस्ट में अपना नाम शीर्ष पर रखने वाले अजय देवगन बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फ़िल्म तान्हाजी को काफी सराहना भी मिली थी, वहीं उन्हें इस फ़िल्म के लिए काफी अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। मगर आज वे फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल किया जा रहा है, इस वीडियो में दो गुट आपस में झगड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी वीडियो में अब अजय देवगन का भी नाम सामने आ रहा है।
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा जा रहा है कि पिटाई खाते हुए जी व्यक्ति आपको दिखाई दे रहा है वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
KAL SE… bada socho!#TheBigBull releasing on 8th April only on @DisneyplusHSVIP. #TheBigBullTrailer out tomorrow!#DisneyPlusHotstarMultiplex #MotherOfAllScams
@juniorbachchan @Ileana_Official @nikifyinglife @s0humshah @kookievgulati pic.twitter.com/yZ078vIQwM— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 18, 2021
जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, उसमें कहा जा रहा है कि अजय देवगन उस दौरान अपने दोस्तों के साथ नशे की अवस्था में हैं। पार्किंग को ले कर एक्टर गुस्सा हो गए और फिट दो गुट आपस में भीड़ गए जिसका वीडियो वायरल कर दिया गया है। हालांकि हम भी इस बात को साफ तौर पर नहीं कह सकते कि व्यक्ति बॉलीवुड एक्टर ही है। बता दें कि वायरल वीडियो में किसी भी व्यक्ति का चेहरा साफ तौर पर नहीं दिख रहा है। हां मगर मार खाते व्यक्ति का थोड़ा थोड़ा चेहरा अजय देवगन की तरह दिख रहा हो मगर यह बात यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता की वो एक्टर ही है।
Not really sure if this is #ajaydevgan or not but #Kisanektamorcha agitation seems to be spreading up. Social media floating with this video that drunk @ajaydevgn got beaten up?? #RakeshTikait pic.twitter.com/Fv8j0kG5fv
— lalit kumar (@lalitkumartweet) March 28, 2021
गौरतलब है कि एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया है, जिसमें व्हाइट टीशर्ट पहने व्यक्ति की पब्लिक पिटाई कर रही है, इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘मुझे नहीं पता कि ये अजय देवगन हैं या नहीं। लेकिन, लोगों में किसान आंदोलन को लेकर गुस्सा फैलता दिख रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैल रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये अजय देवगन हैं।’ हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो में अजय नहीं बल्कि कोई और है।
अंध भक्त का यही होने वाला है
— Md Harun Rashid (@MdHarunRashid15) March 29, 2021
अजय देवगन भी हो सकता हैं क्योंकि आज कल अब नेताओं का पीटने का ट्रेंड हमें देखने को मिल रहा है, तो अभिनेताओं भी पिट सकते है, जनता जनार्दन हैं पता नहीं कब किसको पीट दे,
लेकिन भारतीय संविधान और कानून के हिसाब से ये गलत हैं किसी को पीटना,
— K.K. KAUSHAL (@KKKAUSHAL143) March 29, 2021
Yes This is ajay devgan
— Devendra Kale (@Devendr13353158) March 29, 2021
Ajay Devgan ki 2020 me ese hairstyle hi nahi thi … Hair chhote thhe😂😂😂
— KAMAL BIBHAR (@KAMALBIBHAR3) March 29, 2021
Its Not Ajay devgan
— गोबिंद 88???????? (@GovindGuru88) March 29, 2021