बॉलीवुड इंडस्ट्री में आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी एक अलग पहचान कायम कर ली है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। जिसमें उनकी एक्टिंग भी काफी शानदार रही है। हालांकि, दोनों एक साथ किसी फिल्म में नहीं दिखाई दिए हैं। ऐसे में लोग दोनों स्टार्स को एक फिल्म में साथ काम करते देखना चाहते हैं। जबकि ऐसा हो नहीं सकता। क्योंकि दोनों को एक-दूसरे के साथ काम करने से परहेज है। इसके पीछे एक बड़ी वजह है। जिस बारे में सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं। साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, दोनों कलाकार एक-दूसरे के साथ काम करना इसलिए पसंद नहीं करते। क्योंकि ऐश्वर्या मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। वहीं, ऐश्वर्या की तरफ से ये भी कहा जाता है कि आमिर काफी मजाकिया इंसान हैं और किसी से भी मजाक करते रहते हैं। उनका ये व्यवहार ऐश्वर्या को बिल्कुल नहीं पसंद है। जिसके चलते वो भी आमिर के साथ काम करने से परहेज करते हैं। यही कारण है कि दोनों एक-दूसरे के साथ किसी फिल्म में नहीं दिखे हैं। वहीं, दोनों के व्यवहार को देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों आगे भी साथ नहीं दिखने वाले हैं।
आमिर और ऐश्वर्या से जुड़ी ये बात जानकर उनके फैंस हैरान हो रहे हैं। साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। जहां कुछ लोग दोनों को सपोर्ट करते हुए कह रहे हैं कि एक-दूसरे के साथ काम करना उनकी अपनी मर्जी है। इसके लिए कोई उन पर दबाव नहीं बना सकता। वहीं, कई सोशल मीडिया यूजर्स का ये भी कहना है कि इतना भी क्या एक-दूसरे को नहीं पसंद करना कि साथ काम करना भी पसंद नहीं करते हैं। जबकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि उन्हें कम-से-कम एक बार तो साथ में काम करना चाहिए।
वहीं, बात करें आमिर के वर्कफ्रंट की तो एक्टर आने वाले दिनों में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखने वाले हैं। जबकि ऐश्वर्या कई फिल्मों में दिखेंगी। जिनमें ‘पोन्नियन सेल्वन- 1’, ‘गुलाब जामुन’, ‘जैस्मिन स्टोरी ऑफ अ लीस्ड वॉम्ब’ का नाम शामिल है। दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। फैंस उनकी फिल्मों के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। वे अक्सर अपनी एक्साइटमेंट दोनों ही कलाकारों के सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं।