बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं उन्हें कई बड़े और दिग्गज कलाकारों के साथ देखा जा चुका है। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्याद पसंद करते हैं। फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन आए दिन सुर्खियों में रहने वाली अदाकाराओं में से एक हैं। ऐश्वर्या कभी अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में रहती हैं तो कभी अपनी फैमिली को लेकर। लेकिन इस बार उनके चर्चा में रहने के पीछे का कारण उनकी एक तस्वीर है। जो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही काफी ज्यादा वायरल हो गई है। जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं। तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन एक एक्टर के साथ गलत काम करती नज़र आ रही हैं।
अगर बात करें वायरल तस्वीर की तो ये एक अवॉर्ड शो की है। जहां ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची थी। वहां अन्य सितारों ने भी शिरकत की थी। इस दौरान अभिषेक और ऐश के सामने अजय देवगन और काजोल आते हैं और गले लगने लगते हैं। एक तरफ जहां अभिषेक बच्चन एक्ट्रेस काजोल से बात कर रहे होते हैं तो वहीं अजय देवगन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ गले लगते हैं। हालांकि, तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ लिप लॉक किया है।
उनकी ये तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वहीं यूज़र्स दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, आपको बता दें कि इस तस्वीर को गलत ऐंगल से खींचा गया है। दोनों कलाकार केवल गले मिल रहे थे। लेकिन फोटोग्राफर की गलती के कारण ऐसा हुआ। फोटोग्राफर ने गलत ऐंगल और गलत टाइमिंग पर तस्वीर उतार ली। जिसके कारण तस्वीर देखकर लोगों को लग रहा है, मानो दोनों भरी महफिल में अपने परिवार वालों के सामने एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को गलतफहमी हो रही है।