अभिनेत्री निशा रावल और करण मेहरा काफी सुर्ख़ियों में हैं। मालूम हो कि निशा ने 31 मई 2021 को करण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ के अभिनेता को लॉकअप में बंद रहना पड़ा था। इसके बाद ही निशा रावल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करण पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। फिर करण मेहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्नी और रोहित से संबंधों पर कई चौंकाने वाले दावे किए।
इस दौरान निशा रावल के साथ सपोर्ट के लिए एक्टर और सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा खड़े रहे। दरअसल, रोहित वर्मा, निशा और करण के बेस्ट फ्रेंड हैं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि करण ने निशा के साथ मारपीट की है तो उन्होंने एक्ट्रेस का साथ दिया। हालांकि, अब रोहित और निशा में बातचीत बंद है। करण ने रोहित पर जहां मानहानि का केस दर्ज कराया है, वहीं निशा रावल रोहित से नाराज हैं। अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित ने निशा रावल को लेकर कई खुलासे किए।
2014 में करण–निशा के बीच शुरू हो गया था विवाद: रोहित ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं, निशा और करण एक बहुत परिवार की तरह हैं। जर्नी चल रही थी, लेकिन 2014 में उनकी शादी में दिक्कते आईं और मैंने उनकी शादी को बचा लिया और करण को समझा दिया कि वह कहां गलत हैं, लेकिन निशा उस तरह की व्यक्ति हैं, जो प्यार के लिए भूखी हैं।‘ उन्होंने बताया कि वह निशा रावल को तब से जानते हैं, जब करण मेहरा उनकी लाइफ में भी नहीं आए थे।
जब उनसे निशा के साथ अफेयर के आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर एक आदमी शादी के बाद भी अफेयर रखेगा, तो क्या उसकी पत्नी उसे घर में आने देगी?’ फिर उनसे पूछा गया कि उनका नाम इसमें क्यों खींचा जा रहा है? इस पर वह बोले कि ये सब तब शुरू हुआ जब निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। ‘मैं उसके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा। मैंने उसे न्याय दिलाने के लिए उसके साथ काम किया है।‘
निशा रावल की गलतियों पर बोले रोहित वर्मा: रोहित आगे कहते हैं, ‘निशा रावल अपने एक्स बॉयफ्रेंड्स से भी लाड़–प्यार चाहती थीं, जो उन्हें मिला भी। एक्टर ने कहा, ‘वह एक टूटे हुए परिवार से आई हैं और उन्हें अपने पिता का प्यार कभी नहीं मिला। उनकी मां ने उन्हें बहुत धैर्य के साथ पाला है। निशा के सभी एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें बहुत प्यार करते थे। मैंने उनका सफर देखा है। वह कितनी समझदार लड़की हैं और उनकी जुबान में सरस्वती है। वह किसी को भी मना सकती हैं। यही उनका प्लस पॉइंट है। यही उनकी यूएसपी है।‘
रोहित वर्मा ने ने कहा, ‘जब उन्हें निशा की गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने इस बात को जाहिर भी किया। एक्टर ने कहा, ‘वह इतनी बुरी इंसान नहीं हैं, लेकिन जब आप अपने दोस्त के साथ खड़े होते हैं और आपका दोस्त गलत रास्ते पर चला जाता है तो आपको उन्हें बताना पड़ता है। मैं कृष्ण की तरह हूं और अगर मुझे 1% भी कुछ गलत लगता है तो मैं बताता हूं।‘ इसके बाद से ही उनके बीच बातचीत बंद है। रोहित ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने ही निशा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया था।