कहा जाता है बॉलीवुड के गलियारों में गॉडफादर के बिना सफलता हासिल करना बेहद मुश्किल है, लेकिन इसको आसान करने वाले भी इस इंडस्ट्री में मौजूद हैं. राधिका आप्टे का नाम भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए हैं ना सिर्फ कदम जमाए बल्कि बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. राधिका आप्टे एक्टिंग और निजी जिंदगी के बारे में अक्सर बातें करती रहती है. इसके अलावा यह बॉलीवुड के बारे में भी तरह-तरह के खुलासे कर देती है, हाल ही में यह विक्रम वेदा फिल्म में दिखाई हैं, फिल्म में इनकी एक्टिंग की ठीक-ठाक तारीफ की जा रही है लेकिन फिल्म को कम रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके इतर इनके कुछ बयान भी चर्चा में हैं.
टेलीविजन से करी थी शुरुआत: 7 सितंबर 1985 को वेल्लोर में जन्मी राधिका आप्टे ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. बॉलीवुड के बारे में भी यह समय समय पर खुलासे करती रहती हैं, बीते दिनों उन्होंने बॉलीवुड के घिनौने सच को दुनिया के सामने रखा था. यहां तक कि इन्होंने कास्टिंग काउच करने वाले डायरेक्टरों को भी आड़े हाथों में ले लिया और उनकी जमकर क्लास लगाई. राधिका आप्टे ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी और शुरुआत में इन्हें साइड रोल में देखा जाता था, लेकिन अब यह मुख्य किरदारों में दिखाई देती हैं. इसके बाद तो इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मांझी द माउंटेन मैन, बदलापुर, शोर इन द सिटी, जैसी फिल्मों में काम करके लोकप्रियता बटोरी है.
बॉलीवुड की खोली पोल: एक बार राधिका आप्टे ने कहा कि जब वह इंडस्ट्री में नई नई आई थी तब उन्हें कई जगह ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा. जिनके बारे में उन्हें बात करने में भी शर्म आती है. यहां तक कि डायरेक्टर के पास जब काम मांगने के लिए जाती थी तो वह सोने के लिए ऑफर देते थे, कई बार फोन करके कहते अगर काम की जरूरत है तो तुम्हें उसके साथ सोना पड़ेगा. यहां तक कि एक बार मुझे एक डायरेक्टर ने कॉल किया और कहा कि मैंने तुम्हारे लिए काम का जुगाड़ कर दिया है. इसके लिए तुम्हें एक रात मेरे साथ गुजार नहीं पड़ेगी. यह सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा और मैंने तुरंत उस काम के लिए मना कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने कहा एक बार सेट पर एक एक्टर ने मेरे साथ बदतमीजी कर दी. जिसके बाद मैंने उसे थप्पड़ जड़ दिया था. वह आकर मुझे पीठ पर गुलगुली करने लगा जो मुझे काफी बुरा लगा.