सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के जाना पहचाना चेहरा थे, वहीं वरुण धवन के साथ वे फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी नज़र आ चुके थे। लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके सिद्धार्थ शुक्ला की शौहरत को उछाल मिला बिग बॉस से। बिग बॉस से विजेता बन कर बाहर आये सिद्धार्थ शुक्ला अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में चलते रहते थे। एक बार फिर उनके वीडियो ने सोशल मीडिया और धूम मचा दी है। इस वीडियो में वे अभिनेत्री सोनिया राठी के साथ स्टीम लिप लॉक करते हुए नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Breaking news from Bollywood ~ Emran Hashmi lost his job officially today😂#BrokenButBeautiful3 #AgMi #AgastyaRao #SidharthShukla
😍😍🔥🔥🔥 pic.twitter.com/SW9xqePafg— Av Thakur (@Thakur7Avi) April 8, 2021
बता दें जो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एकता कपूर के आने वाले शो ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3 का है। इस शो में सिद्धार्थ के साथ अभिनेत्री सोनिया राठी प्यार करते हुए नज़र आने वाली है। इस शो से जुड़ी कुछ क्लिप और फोटो एकता कपूर ने भी अपनी स्टोरी पर साझा किए हैं। अब फैन्स इन्हें वायरल करने में लगे हुए हैं।
#AgastyaRao you set my heart on fire@sidharth_shukla you nailed it boss!#BrokenButBeautiful3 is a hit dude 🔥 pic.twitter.com/N6jQ1epnml
— 𝒦𝒶𝓎 (@kausar_nas) April 7, 2021
एकता कपूर ने इस शो के बारे में जानकारी देते हुए, शो से जुड़े कुछ क्लिप साझा किये और लिखा कि मेरा पसंदीदा शो वापस आ चुका है। वहीं दो तीन फोटो के बाद इस शो का टीजर भी उन्होंने अपनी स्टोरी पर साझा किया है। एकता कपूर ने यह टीज़र शेयर करते हुए कई सारे हार्ट इमोजी भी साझा किए हैं। इंस्टाग्राम पर डाले यह टीज़र और क्लिप जल्द ही ट्विटर पर भी आ गए और तेज़ गति से वायरल होने लगे। इस टीज़र को देख कर फैन्स अपने चहेते स्टार्स की खूब तारीफें कर रहे हैं।
HOTTEST FKN SCENE EVER?! YES A THOUSAND TIMES. SOMEONE PINCH ME.. IS THIS REAL? OMG!!! HAVE LOST COUNT OF HOW MANY TIMES I HAVE WATCHED THIS. WILL I EVER STOP WATCHING IT? NO!!!#SidharthShukla #AgMi #Agastya #BrokenButBeautiful3 #BBB3 pic.twitter.com/CIG6eusJAs
— ☆ (@saleha_xo) April 8, 2021
ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3 की बात करें तो यह अल्ट बालाजी की सबसे लोकप्रिय वेबसिरिज में से एक है। यह इस वेबसिरिज का तीसरा सीजन होगा इससे पहले के दो सीजन में विक्रांत मेसी और हरलीन सेठी के बीच नजदीकियां नज़र आई थी। अब तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी प्यार करते हुए दिखाई देंगे।
#SidharthShukla, #BrokenButBeautiful3 ,#AgastyaRao everything is trending dude 🔥 @ektarkapoor @SaritaTanwar @altbalaji @sidharth_shukla pic.twitter.com/7yj3Ew66kg
— Sid Updates👑 (@siddupdates) April 8, 2021