बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और दिग्गज अभिनेता फिरोज़ खान के बेटे फरदीन खान की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं है। फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। जिनमें वो कई बड़े और दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। एक्टर ने अपनी एक्टिंग के चलते कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं। हाल ही में उनकी और उनकी पत्नी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। जिसे देखने के बाद फैंस का कहना है कि ये तो ऐश्वर्या राय बच्चन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं।
आपको बता दें कि फरदीन खान आए दिन सुर्खियों में रहने वाले कलाकारों में से एक हैं। एक्टर कभी अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा में रहते हैं तो कभी अपने पुराने किस्से को लेकर। लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में रहने के पीछे का कारण कुछ तस्वीरें हैं। दरअसल, ये तस्वीरें उनकी और उनकी पत्नी की हैं। एक्टर की पत्नी का नाम नताशा माधवानी है।
फरदीन ने साल 2005 में नताशा माधवानी से शादी की थी। नताशा माधवानी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं। नताशा अक्सर अपनी खूबसूरती के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। उनके फैंस का मानना है कि वो विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं।
अगर बात करें फरदीन खान के करियर की तो एक्टर ने साल 1998 में फिल्म ‘प्रेम अगन’ से डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। जिसके बाद फरदीन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक फिल्में दी। लेकिन साल 2001 में कुछ प्रतिबंधित दवाईयों के साथ नाम जुड़ने के चलते फरदीन को जेल की हवा भी खानी पड़ गई थी। जेल से रिहा होने के बाद फरदीन ने अपना फिल्मी करियर जारी रखा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने साल 2005 में शादी की और दो बच्चों के पिता बन गए। उनके दोनों बच्चों का नाम अज़रियस और डायनी है।
वहीं, अब बढ़ें फरदीन खान के वर्कफ्रंट की तरफ तो एक्टर साल 2010 के बाद किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आए थे। वो अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त थे। लेकिन वो जल्द ही फिल्म ‘विस्फोट’ से बॉलीवुड में वापसी करेंगे। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टिल डिसूज़ा नज़र आएंगे। उनकी ये फिल्म इसी साल रिलीज़ हो सकती है।