बॉलीवुड में सेलेब्स के बीच प्यार के चर्चें लोगों के लिए बहुत आम हैं। लेकिन अंडरवर्ल्ड के साथ इनके प्यार के चर्चों ने बॉलीवुड गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि अंडरवर्ल्ड का बॉलीवुड से बहुत पुराना नाता रहा हैं। दरअसल बॉलीवुड की ऐसी कई अभिनेत्रियां रह चुकी हैं। जिनका दिल एक समय पर अंडरवर्ल्ड डॉन पर आ चुका हैं।
जिसकी वजह से बाद में उन्हें अपना करियर को छोड़ एक गुमनामी की जिंदगी जीने तक के लिए मजबूर होना पड़ा था। आज हम आपको इस लेख के जरिये बॉलीवुड (bollywood) की ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन का दिल कभी अंडरवर्ल्ड डॉन के लिए धड़क चुका हैं।
ममता कुलकर्णी: इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री ममता कुलकर्णी। 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी (mamta kulkarni) का भी अंडरवर्ल्ड डॉन से नाता रह चुका हैं। कुछ समय पहले ममता कुलकर्णी के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। अभिनेत्री के पास 200 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद हुए थे। जिस कारण उन्हें कोर्ट में हाजिर होना था। बता दें कि पुलिस ने ममता कुलकर्णी के खिलाफ कॉल रिकॉर्ड, व्हाट्सएप संदेश और अन्य आरोपियों द्वारा दर्ज बयान के आधार पर वारंट जारी किया था। वही एक्ट्रेस इस समय गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं।
मोनिका बेदी: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री मोनिका बेदी। पुराने जमाने में मशहूर रह चुकी मोनिका बेदी की प्रेम कहानी काफी फेमस थी। मशहूर डॉन अबू सलेम के साथ मोनिका बेदी का प्यार काफी लंबा चला था। हालांकि अबू सलेम का दिल कई और अभिनेत्रियों पर भी आया पर मोनिका बेदी के साथ उनका प्यार समय के साथ और गहराता गया। जानकारी के मुताबिक अबू सलेम ने मोनिका बेदी के लिए फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को फिल्म में लेने की धमकी भी दी थी। इनकी लव स्टोरी पर गैंगस्टर जैसी फिल्म भी आधारित हैं।
मंदाकिनी: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जि बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री का नाम आता हैं, वह हैं मंदाकिनी। राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से अपने अभिनय की शुरूआत करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री मशहूर डॉन दाऊद अब्राहम के प्यार में पड़ चुकी हैं। उनके इस प्यार ने उन्हें खबरों में ला दिया था। लेकिन डॉन दाऊद अब्राहम ने बहुत से निमार्ताओं और निर्देशकों को डरा – धमका कर मंदाकिनी को बहुत सी फिल्में दिलाईं थी।
अनिता आयूब: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिस बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री का नाम आता हैं, वह हैं अनिता आयूब (anita ayub)। पेशे से मॉडल अनिता आयूब (anita ayub) अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद अब्राहम के साथ चलते अफेयर की वजह से खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। डॉन दाऊद अब्राहम अनिता के प्यार में इस तरह डूबा हुआ था कि एक्ट्रेस को फिल्म में कास्ट न करने पर उस ने प्रोड्यूसर जावेद सिद्दीकी को भी मरवा दिया था।
सोना: इस लिस्ट में पांचवे और आखिरी नंबर पर जिस बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्री का नाम आता हैं, वह हैं सोना। वैसे तो सोना बहुत ही कम बॉलीवुड फिल्मों में नजर आई थी। लेकिन अपने करियर की शुरूआत में ही उनका अफेयर अंडरवर्ल्ड के खतरनाक डॉन हाजी मस्तान के साथ चल गया था। खबरों की मानें तो ‘वन ओपन अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ इनकी लव स्टोरी पर ही आधारित हैं।