अभिनेत्री अमीषा पटेल भले ही लंबे अर्से से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन सोशल मीडिया की मदद से अपने फैंस को अपनी लाइफ की सारी अपडेट देती रहती हैं। अमीषा इंस्टाग्राम पर लगभग रोज़ पोस्ट करती हैं और उनके फैंस उनकी एक झलक पाकर ही ख़ुश हो जाते हैं।
बीते दिनों, अमीषा ने बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में नहाते हुए अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। नीले रंग की बिकिनी, लाल होंठ और खुले बालों में अमीषा की हॉटनेस देखते ही बन रही है। इन फोटोज पर अमीषा ने हार्ट इमोजी का कैप्शन डाला है और एक फोटो पर लिखा है कि ‘सूरज का आनंद उठाएं’। आप उनके द्वारा पोस्ट की गई पिक्चर्स को यहां देख सकते हैं ;
इन फोटोज़ को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस कमेंट करने के लिए उमड़ पड़े और हर तरह के कमैंट्स से उनके फोटोज़ का कमेंट सेक्शन भरा हुआ है। कुछ लोगों ने तो इतनी अश्लील टिप्पणियां की जो हम यहां लिख कर बता भी नहीं सकते। नज़र डालते हैं उनके पोस्ट पर की गई कुछ कमैंट्स पर ;
‘You still look so fab; just how you used to look in ‘Kaho na pyar hai’.
एक और यूजर ने उन्हें ‘बहुत फिट’ कहा वहीं एक यूजर ने लिखा ‘शादी कर लीजिए…ऐज समझ आ रही है आपकी’।
इंस्टाग्राम पर लोगों ने हज़ारों की संख्या में इन फोटोज पर लाइक और कमेन्ट किये हैं। आपको अमीषा पटेल की ये फोटोज कैसी लगी और आपका इन पर क्या कहना है हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं।